Gulzar

Gulzar: The Maestro of Poetry and Filmmaking

Gulzar
Gulzar


    Introduction:

                 Gulzar, born as Sampooran Singh Kalra, is a legendary figure in the world of Indian literature and filmmaking. He is one of the most celebrated and respected poets, lyricists, and writers in the country. In this blog, we'll explore his various facets and contributions.

    Early Life and Background:

                Gulzar was born on August 18, 1934, in Punjab, British India. He spent his childhood in several places such as Delhi, Mumbai, and other cities, which gave him a diverse cultural and linguistic background. He received his education at several institutions, including the University of Delhi.

    Literary Journey of Gulzar:

    Influences and Style:

               Gulzar's poetry is deeply influenced by the works of famous Urdu and Hindi poets, such as Mirza Ghalib, Faiz Ahmed Faiz, Sahir Ludhianvi, and Kaifi Azmi. He is also known for his unique writing style, which combines simplicity, emotion, and imagery to create evocative and impactful verses.

    Notable Works:

             Gulzar has written numerous books, including poetry collections, short stories, and novels. Some of his notable works include "Raavi Paar," "Tujhse Naraz Nahi Zindagi," "Kuchh Aur Nazmein," and "Pluto." He has also written lyrics for countless Bollywood films, including the Oscar-winning song "Jai Ho" from Slumdog Millionaire.

    Themes Explored:

             Gulzar's poetry explores a wide range of themes, including love, loss, rebellion, and social inequality. His verses often convey the deep emotions and inner turmoil of the human experience.

    Best Shayari Of Gulzar

    आप के बाद हर घड़ी हम ने
    आप के साथ ही गुज़ारी है 


    आइना देख कर तसल्ली हुई
    हम को इस घर में जानता है


    शाम से आँख में नमी सी है 
    आज फिर आप की कमी सी है

     
    कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़ 
    किसी की आँख में हम को भी इंतिज़ार दिखे


    वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर 
    आदत इस की भी आदमी सी है


    आदतन तुम ने कर दिए वादे 
    आदतन हम ने एतिबार किया


    जिस की आँखों में कटी थीं सदियाँ 
    उस ने सदियों की जुदाई दी है


    हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते 
    वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते 


    हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में 
    रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया 


    तुम्हारे ख़्वाब से हर शब लिपट के सोते हैं 
    सज़ाएँ भेज दो हम ने ख़ताएँ भेजी हैं

    इश्क़ की तलाश में
    क्यों निकलते हो तुम,
    इश्क़ खुद तलाश लेता है
    जिसे बर्बाद करना होता है।

    वो शख़्स जो कभी
    मेरा था ही नही,
    उसने मुझे किसी और का भी
    नही होने दिया.
    सालों बाद मिले वो
    गले लगाकर रोने लगे,
    जाते वक्त जिसने कहा था
    तुम्हारे जैसे हज़ार मिलेंगे.

    जब भी आंखों में अश्क भर आए
    लोग कुछ डूबते नजर आए
    चांद जितने भी गुम हुए शब के
    सब के इल्ज़ाम मेरे सर आए

    जबसे तुम्हारे नाम की
    मिसरी होंठ लगाई है
    मीठा सा गम है,
    और मीठी सी तन्हाई है

    वक्त कटता भी नही
    वक्त रुकता भी नही
    दिल है सजदे में मगर
    इश्क झुकता भी नही

    एक बार जब तुमको बरसते पानियों के पार देखा था
    यूँ लगा था जैसे गुनगुनाता एक आबशार देखा था
    तब से मेरी नींद में बसती रहती हो
    बोलती बहुत हो और हँसती रहती हो.

    होती नही ये मगर
    हो जाये ऐसा अगर
    तू ही नज़र आए तू
    जब भी उठे ये नज़र

    मेरा ख्याल है अभी, झुकी हुई निगाह में
    खिली हुई हँसी भी है, दबी हुई सी चाह में
    मैं जानता हूं, मेरा नाम गुनगुना रही है वो
    यही ख्याल है मुझे, के साथ आ रही है वो

    तुम्हें जिंदगी के उजाले मुबारक
    अंधेरे हमें आज रास आ गए हैं
    तुम्हें पा के हम खुद से दूर हो गए थे
    तुम्हें छोड़कर अपने पास आ गए हैं

    तेरे इश्क़ में तू क्या जाने
    कितने ख्वाब पिरोता हूं
    एक सदी तक जागता हूं मैं
    एक सदी तक सोता हूं

    गुल पोश कभी इतराये कहीं
    महके तो नज़र आ जाये कहीं
    तावीज़ बनाके पहनूं उसे
    आयत की तरह मिल जाये कहीं

    पता चल गया है के मंज़िल कहां है
    चलो दिल के लंबे सफ़र पे चलेंगे
    सफ़र ख़त्म कर देंगे हम तो वहीं पर
    जहाँ तक तुम्हारे कदम ले चलेंगे

    उम्मीद तो नही
    फिर भी उम्मीद हो
    कोई तो इस तरह
    आशिक़ शहीद हो

    कोई आहट नही बदन की कहीं
    फिर भी लगता है तू यहीं है कहीं
    वक्त जाता सुनाई देता है
    तेरा साया दिखाई देता है
    टकरा के सर को जान न दे दूं तो क्या करूं
    कब तक फ़िराक-ए-यार के सदमे सहा करूं
    मै तो हज़ार चाहूँ की बोलूँ न यार से
    काबू में अपने दिल को न पाऊं तो क्या करूं

    एक बीते हुए रिश्ते की
    एक बीती घड़ी से लगते हो
    तुम भी अब अजनबी से लगते हो

    प्यार में अज़ीब ये रिवाज़ है,
    रोग भी वही है जो इलाज है.

    जाने कैसे बीतेंगी
    ये बरसातें
    माँगें हुए दिन हैं,
    माँगी हुई रातें.

    ऐसा कोई ज़िंदगी से वादा तो नही था
    तेरे बिना जीने का इरादा तो नही था.

    वो बेपनाह प्यार करता था मुझे
    गया तो मेरी जान साथ ले गया

    झुकी हुई निगाह में, कहीं मेरा ख्याल था
    दबी दबी हँसी में इक, हसीन सा गुलाल था
    मै सोचता था, मेरा नाम गुनगुना रही है वो
    न जाने क्यूं लगा मुझे, के मुस्कुरा रही है वो

    इस दिल में बस कर देखो तो
    ये शहर बड़ा पुराना है
    हर साँस में कहानी है
    हर साँस में अफ़साना है

    कोई वादा नही किया लेकिन
    क्यों तेरा इंतज़ार रहता है
    बेवजह जब क़रार मिल जाए
    दिल बड़ा बेकरार रहता है

    धीरे-धीरे ज़रा दम लेना
    प्यार से जो मिले गम लेना
    दिल पे ज़रा वो कम लेना

    दबी-दबी साँसों में सुना था मैंने
    बोले बिना मेरा नाम आया
    पलकें झुकी और उठने लगीं तो
    हौले से उसका सलाम आया

    खून निकले तो ज़ख्म लगती है
    वरना हर चोट नज़्म लगती है.

    उड़ते पैरों के तले जब बहती है जमीं
    मुड़के हमने कोई मंज़िल देखी तो नही
    रात दिन हम राहों पर शामो सहर करते हैं
    राह पे रहते हैं यादों पे बसर करते हैं

    Filmmaking Career of Gulzar:

    Early Days:

              Gulzar's entry into the world of films began with his work as a lyricist. He later became a screenwriter and director, and his debut film "Mere Apne" was released in 1971. He went on to make several critically acclaimed films, such as "Aandhi," "Mausam," "Angoor," and "Ijaazat."

    Style and Themes:

              Gulzar's filmmaking style is marked by his skillful writing, use of symbolism and metaphors, and his ability to capture the essence of his characters' emotions. His films often explore themes such as human relationships, societal issues, and the complexities of human nature.

    Awards and Achievements:

              Gulzar has won several awards and accolades for his contributions to Indian cinema and literature. He has won five National Film Awards, 21 Filmfare Awards, and the prestigious Padma Bhushan and Padma Vibhushan awards.

    Conclusion:

    Gulzar's immense contributions to Indian literature, poetry, and filmmaking have made him a revered and respected figure. His unique style and poignant words have touched the hearts of millions of people around the world. Through his work, he has left an indelible mark on the cultural landscape of the country, inspiring generations to come.